गाजियाबाद लोहा विक्रेता मण्डल द्वारा आयोजित जीएलवीएम क्रिकेट लीग-2019 का तीसरा लीग मैच एबीईएस कॉलेज के मैदान पर स्टील स्पोट्र्स (कप्तान अभिषेक कंसल) और स्टील स्मैशर्स (कप्तान मधुर मित्तल) के बीच खेला गया। स्टील स्मैशर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्टील स्पोट्र्स ने 20 ओवर में 188 रन बनाए। जितेन्द्र पांडे ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। अभिषेक कंसल ने 39 रन, अखिलेश जैन ने 35 रन, कपिल जैन ने 14 रन, संजीव साय और विशाल ने 10-10 रन बनाये। स्मैशर्स के लिए आशीष अरोड़ा ने 3 विकेट, मधुर मित्तल और आकाश डालानिया ने 2-2 विकेट व अमित जैन और वैभव जैन ने 1 विकेट लिया। जवाब में स्टील स्मैशर्स 19.4 ओवर में 142 रन बनाकर आउट हो गई और मैच को 46 रनों से गवां दिया। स्मैशर्स के लिए वैभव जैन ने 44 रन, मधुर मित्तल ने 23 रन, प्रियांक गोयल ने 22 रन और अमित जैन ने 17 रन बनाए। स्पोट्र्स के लिए रवि जैन और अखिलेश जैन ने 3-3 विकेट लिये। संजीव साईं ने 2 विकेट लिए और कपिल जैन और अभिषेक कंसल ने 1-1 विकेट लिया। अखिलेश जैन को उनके ऑल राउंड प्रयास के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मण्डल के अध्यक्ष ने जीतने वाली टीम को और उसके कप्तान अभिषेक कंसल तथा मैन ऑफ द मैच अखिलेश जैन को वधाई दी। मैच के दौरान अतुल जैन के साथ काफी संख्या में लोहा व्यापारी मुख्य रूप से अम्बरीश जैन, ओम प्रकाश कंसल, अनिल मंगल, प्रवीण जैन, राजीव गुप्ता, राहुल गर्ग, आदित्य गर्ग और उनके परिवारों ने मौजूद रहकर मैच का आनंद लिया।