गाजियाबाद। केडीबी पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्ष्टि सेवा पदक से सम्मानित कर्नल जेपी सिंह ने किया। छात्रों ने मनमोहक गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिया। मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्या निवेदिता राणा ने छात्रों को बैज पहनाकर उनके पद की शपथ दिलाई। सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने पूरी ईमानदारी से अपने पद के कर्तव्यों को निभाने की शपथ ली। कार्यक्रम में डायरेक्टर विमला सैनी, वाइस प्रिंसिपल नम्रता दूबे और कोर्डिनेटर अंशू बैजल उपस्थित रहीं। अंत में प्रधानाचार्या ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।