# साहित्य परिक्रमा पत्रिका के बुंदेलखंड विशेषांक का होगा विमोचन
# काव्य गोष्ठी का भी होगा आयोजन
ग़ाज़ियाबाद। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ग़ाज़ियाबाद इकाई 8 जून को परिषद की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका साहित्य परिक्रमा के बुंदेलखंड विशेषांक का विमोचन समारोह और हिन्दी साहित्य की परंपरा विषय पर विशेष व्याख्यानमाला व भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन करेगी। इस बाबत एक आवश्यक बैठक परिषद के आरडीसी कार्यालय पर इकाई के अध्यक्ष बीएल बत्रा अमित्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इकाई के सचिव गिरीश सारस्वत ने बताया कि 8 जून के कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी और देशभर के हिन्दी साहित्य के विद्वान बतौर अतिथि आमन्त्रित किये जायेंगे। मेरठ प्रान्त के 12 जिलों की इकाइयों के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे। ग़ाज़ियाबाद में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा है। पूरा कार्यक्रम 3 सत्रों में चलेगा। बैठक में ग़ाज़ियाबाद इकाई के संरक्षक डॉ. चेतन आनंद, कोषाध्यक्ष डॉ. राखी अग्रवाल, संगठन सचिव मयंक राजेश, सदस्य मधु श्रीवास्तव, पीयूष कांति आदि मौजूद रहे।