यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा के प्रवेश पत्र अगले हफ्ते जारी होंगे। आवेदक इन्हें एनटीए यूजीसी नेट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। परीक्षा का आयोजन 20 जून से हो रहा है जो 28 जून 2019 तक चलेगी। प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख 15 मई 2019 है। यानी अगले बुधवार को प्रवेश पत्र किसी भी समय जारी हो सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 जून से हो रहा है। परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदकों को कुल 180 मिनट का समय मिलेगा। दो पेपर्स के बीच में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। इसका आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक किया जाएगा।