अखिल भारतीय साहित्य परिषद गाजियाबाद की महत्वपूर्ण बैठक बीएल बत्रा ‘अमित्र’ के आवास पर पटेल नगर में आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता परिषद के मेरठ प्रान्त के अध्यक्ष श्री देवेंद्र देव मिर्जापुरी ने की। विशिष्ट अतिथि परिषद के प्रदेश मंत्री अरविंद भाटी रहे । कार्यक्रम अध्यक्ष देवेंद्र देव मिर्जापुरी ने गाजियाबाद इकाई द्वारा साहित्यिक गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने, नवांकुर कवियों को जोड़ने, विशेष कवयित्री सम्मेलन करने के साथ साथ गाजियाबाद के कोने कोने में कवि सम्मेलन करने तथा परिषद की प्रदेशस्तरीय गतिविधियों में प्रतिनिधिमंडल के रूप में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने के लिए परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीरा शलभ एवं सचिव डॉ चेतन आनंद सहित समस्त गाजियाबाद इकाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि परिषद के सचिव डॉ चेतन आनंद एवं अध्यक्ष श्रीमती मीरा शलभ के कुशल नेतृत्व में गाजियाबाद इकाई ने जो उच्च साहित्यिक मानक स्थापित किए हैं, उनके कारण यह शाखा आज प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उनकी इस उद्घोषणा एवं संबोधन के बाद गाजियाबाद इकाई में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसके उपरांत परिषद के सचिव डॉ चेतन आनंद द्वारा संस्था के द्विवार्षिक चुनाव की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से बीएल बत्रा ‘अमित्र’ को गाजियाबाद इकाई का अध्यक्ष, गिरीश सारस्वत को सचिव एवं मयंक राजेश को संगठन सचिव चुना गया। चुनाव के बाद सभी महानुभावों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। बैठक के बाद एक भव्य काव्य संध्या का आयोजन भी हुआ। जिसमें अनेक कवि/कवयित्रियों ने उत्कृष्ट काव्य पाठ किया। इस अवसर पर अनेक स्थानीय निवासियों सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति एवं उनके द्वारा किया गया उत्साहवर्द्धन उल्लेखनीय रहा। काव्य संध्या का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं श्रीमती अंजू जैन द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। परिषद की संरक्षक श्रीमती मीरा शलभ, डॉ चेतन आनंद, अध्यक्ष बीएल बत्रा ‘अमित्र’, सचिव गिरीश सारस्वत एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का शाल व स्मृति चिह्न भेंटकर तथा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। करीब दो दर्जन कवि/ कवयित्रियों ने जिनमें श्रीमती मीरा शलभ ,डॉ चेतन आनंद ,बीएल बत्रा ‘अमित्र’, डॉ राखी अग्रवाल , नेहा वैद, अंजू जैन ,नीरजा चतुर्वेदी, उत्कर्ष ग़ाफ़िल, अनिमेष शर्मा, वंदना कुँअर रायजादा, मधु श्रीवास्तव, ज्योति किरण राठौर, पीयूष कांति, मयंक राजेश, चरण शंकर प्रसून, कार्तिक बंसल, संजीव शर्मा एवं गिरीश सारस्वत आदि ने अपनी समसामयिक एवं लोक कल्याणकारी रचनाओं से समा बांध दिया। अंत में परिषद के मुख्य संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। रात्रि भोज के साथ काव्य संध्या का समापन हुआ। इस दौरान श्री बीएल बत्रा अमित्र के यूट्यूब चैनल पर शुरू हुई किस्से, कहानी, किरदार के पहले एपिसोड बचपन के दिन का प्रीमियर भी हुआ। जिसकी उपस्थित दर्शकों ने उन्मुक्त कंठ से सराहना की।