गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के प्रबंध निदेशक डॉ पीएन अरोड़ा को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद पर चयनित किया गया। लखनऊ में गत 28 अप्रैल को हुई यूपीओए की एक आधिकारिक बैठक के बाद इस बात की उद्घोषणा की गई. जिससे उनके प्रशंसकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। बता दें कि उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत हुए अन्य बड़े नामों में से एम बोबडे (आईएएस), विनोद कुमार सिंह (एडीजीपीएसी), जावीद अहमद (आईपीएस), राज्यसभा सांसद अनिल कुमार अग्रवाल, एचआर आईटी संस्थान के अंजुल अग्रवाल प्रमुख हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन (यूपीओए) की गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में हुई वार्षिक सामान्य सभा की बैठक में अगले चार साल की कार्यकारिणी के हुए चुनावों में विराज सागर दास को सर्वसम्मति से दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया। बैठक में श्री आनन्देश्वर पाण्डेय को एसोसिएशन के महासचिव के पद पर सर्वसम्मति से दोबारा निर्वाचित कर लिया गया। इसका सभी सदस्यों ने हर्षध्वनि के साथ समर्थन किया। चुनाव परिणामों की घोषणा चुनाव अधिकारी दीपक श्रीवास्तव (पूर्व जिला जज) ने की। इस सम्बन्ध में नवनियुक्त उपाध्यक्ष डॉ पीएन अरोड़ा ने उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन की बैठक में उठाये गए मुद्दों को पूरा करने हेतु पूर्ण रूप से प्रयासरत रहने की प्रतिबद्धता लेते हुए कहा कि हम उत्तर प्रदेश के युवाओं की ओलंपिक खेलों में भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो और गाज़ियाबाद इसमें अव्वल रहे ऐसा मेरा पूरा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि प्रथम यूथ नेशनल गेम्स की मेजबानी की योजना सफल हो और इसी के साथ स्टेट गेम्स भी आयोजित किए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी आगामी टोक्यो ओलंपिक-2020 में पदक जीते, इसके लिए वह खिलाडियों के लिए हर संभव सुविधा उपलध कराने का प्रयास करेंगे । उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन की इस बैठक समेत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एवं निर्वाचित पदाधिकारियों की समस्त जानकारी आनन्देश्वर पाण्डेय, महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने एक आधिकारिक तौर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।