विद्या भारती स्कूल के अर्पित बने टाॅपर

साहिबाबाद। सूर्यनगर स्थित विद्या भारती स्कूल के छात्रों का कक्षा बारहवीं के परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन रहा। अर्पित शर्मा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाॅपर होने का गौरव प्राप्त किया। विद्या भारती स्कूल का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। स्कूल टाॅपर अर्पित शर्मा, कला में 97 प्रतिशत , हिमांशु सिंह-काॅमर्स 94 प्रतिशत तथा अंजलि मिश्रा-साइंस 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अलावा 11 छात्रों ने पेंटिग में तथा 2 छात्रों ने पाॅलिटिकल साइंस में, परफेक्ट सौ फीसदी प्रदर्शन किया। सूर्यनगर एजुकेशनल सोसायटी के महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया ने छात्रों एवं अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि शिक्षक एवं छात्रों के कठिन परिश्रम का परिणाम है। विद्यालय के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही विद्यालय को गाजियाबाद के टाॅप 10 में होने का श्रेय प्राप्त है। विद्यालय की प्रिंसीपल डाॅ. मंजूषा जोशी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर है। परफेक्ट 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राजनीति विज्ञान के छात्र अर्पित शर्मा, अष्मिता गुप्ता तथा पंेटिंग में वैभव शर्मा, विनायक कोहली, अभिषेक सिंह, अमन बिष्ट, आयुषी, राहुल शर्मा, सिमरन सचदेवा, विधि अवस्थी, वृंदा चैधरी, अदिति ध्यानी रहे। जबकि इंगलिश में 15 छात्रों ने, इकाॅनोमिक्स में 11, राजनीतिक विज्ञान में 11, इतिहास में 4, मैथमेटिक्स में 6, कैमिस्ट्री में 8, फिजिक्स में 2, बायोलाॅजी में 2, एकाॅउन्टेंसी में 3, कम्प्यूटर साइंस में 2, बिजनेस स्टडीज तथा फिजीकल एजूकेशन में 1-1 छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक स्कोर किया तथा 144 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

 

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *