नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं। सभी जोन के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं। पहले खबर थी कि इस बार सीबीएसई 10 मई तक आएंगे। लेकिन गुरुवार को सीबीएसई ने बड़ा सरप्राइज दिया। पिछली बार 10वीं का रिजल्ट 26 मईं और 12वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था। चुनाव के कारण इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं जल्दी हुई थीं। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक खत्म कर लिया गया था। इस बार 1.70 करोड़ कॉपी का मूल्यांकन सीबीएसई ने किया। इन कॉपी को 3 हजार मूल्यांकन केन्द्रों पर जांचा गया। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रों ने हिस्सा लिया था। उत्तर प्रदेश से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया वहीं छात्राओं की बात करें तो सबसे ज्यादा बोर्ड परीक्षा में दिल्ली की छात्राओं ने हिस्सा लिया। दिल्ली से करीब 27,22,71 छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया है।