यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, दसवीं में गौतम तो बारहवीं में तनु ने टाॅप किया

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड ने अपनी तय तारीख पर दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिये। हाईस्कूल में कानपुर नगर के गौतम रघुवंशी ने तो इंटरमीडिएट में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। बागपत के तनु तोमर ने 12वी में 97.80 अंक हासिल किए। यूपी हाईस्कूल परीक्षा में 80.07 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हाई स्कूल में 83.98 प्रतिशत लड़कियां और 76.66 प्रतिशत लड़के पास हुए। वहीं इंटर में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 58 लाख से ज्यादा 10जी-12जी के छात्र उपस्थित हुए थे। बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच 25 मार्च 2019 तक खत्म कर ली गई थी। परीक्षा के दौरान नकल में सख्ती की वजह से इस बार 6 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा के बीच से ही बाहर हो गए थे जबकि 403 छात्र पेपर के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए थे। नकल का बड़ा मामला यूपी के मुजफ्फराबाद में देखने को मिला था, जहां 17 लोग और 14 इनविजिलेटर्स फिजिक्स के पेपर में नकल कराते हुए पकड़े गए थे। दसवीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी 2019 को खत्म हुई थी वहीं बारहवीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च 2019 को खत्म हो गई थी।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *