आइडियल स्पोर्ट्स फेस्ट – 2019 का पुरस्कार वितरण समारोह 

गोविंदपुरम स्थित आइडियल इंस्टीट्यूट में स्पोर्ट्स  फेस्ट 2019 का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ. अतुल कुमार जैन ,डायरेक्टर डॉ. एस .आर पांडे तथा प्रोफेसर एस.सी कपूर  ने विजेता छात्र- छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए तथा उन्हें बधाई दी. १०० मीटर दौड़ में बालक वर्ग में शुभम तथा बालिका वर्ग में सोनम पाल प्रथम रहे. फुटबॉल में बी.टेक फाइनल ईयर विजेता तथा बी.टेक फर्स्ट ईयर उपविजेता रही. टेबल टेनिस में शोभित विजेता तथा कुणाल उपविजेता रहे. बैडमिंटन में शोभित विजेता तथा कुणाल उपविजेता रहे.  बैडमिंटन बालिका वर्ग में सोनम पाल  विजेता तथा काजल पाल उपविजेता रही. वॉलीबॉल में प्रवेश चौधरी डिप्लोमा द्वितीय ईयर की टीम विजेता तथा शशांक शेखर की टीम उपविजेता रही. भाला फेंक में अक्षय कुमार ने ३० मीटर  भाला फेंक कर प्रथम स्थान तथा कुणाल ने २८ मीटर फेंक कर द्वितीय स्थान पर रहे.  भाला फेंक बालिका वर्ग में काजल पाल प्रथम तथा  सोनम पाल द्वितीय स्थान पर रही. हाई जम्प में अक्षय तथा अमित कुमार संयुक्त रूप से विजेता घोषित किये गये. शिक्षक वर्ग में ४.०५ मीटर कूद कर शुभम चौहान प्रथम तथा ३.९५ मीटर कूद कर हिमांशु कुमार द्वितीय रहे. गोला फेंक में ८.५५ मीटर फेंक कर शोभित गुप्ता प्रथम तथा ८.३० मीटर फेंक कर कुणाल द्वितीय रहे तथा शिक्षक वर्ग में मोहसिन चौधरी प्रथम तथा हिमांशु कुमार द्वितीय रहे. इस अवसर पर वाइस चेयरमैन डॉ. अतुल कुमार जैन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया तथा  उनके  उज्जवल भविष्य की कामना की. छात्रों को हमेशा सही दिशा में प्रयास करते रहना चाहिए.  एक दिन सफलता उनके कदम चूमेगी. प्रोफेसर एस.सी कपूर ने अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को स्टार्टअप के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कहा जिससे वे स्वयं  व्यवसाय शुरू कर सकें. डायरेक्टर डॉ. एस. आर पांडे ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया. डॉ. आरके गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित फैकेल्टी स्टाफ तथा कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजरो का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर अनीता मुद्गल, युसूफ अली, योगेश शर्मा, गीता सैनी, डीपी सिंह,  केसी शुक्ला, अमित जैसवाल, हिमांशु  कुमार, अवनीश चौहान, यतेंद्र कुमार  तथा बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *