यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे 27 अप्रैल को जारी होंगे। इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए 58,6,922 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था, इसमें से साढ़े छह लाख छात्रों ने नकल में सख्ती के कारण परीक्षा को बीच में ही छोड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करने का काम पूरा हो चुका है। यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं 2019 के नतीजे घोषित करने का लिंक भी जारी कर दिया है। रिजल्ट वाले दिन विद्यार्थी लिंक के जरिए अपना परिणाम देख पाएंगे। बोर्ड नतीजे देखने के लिए केवल ऑफिशल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। यूपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in है।