ग़ाज़ियाबाद। वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पृथ्वी दिवस के बारे में बड़ी रोचक जानकारी दी गई। जैसे वर्ष 1970 से पहले पृथ्वी दिवस 2 दिन मनाया जाता था। स्कूल के बच्चों और स्कूल की निर्देशिका सविता गुप्ता व शैक्षिक प्रमुख तानिया ने पेड़ लगाए और पूरे वर्ष ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने हरे कपड़े पहनकर पृथ्वी को हरा भरा बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य ममता शर्मा समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।