विश्वभर में प्रत्येक 11 में से एक वयस्क मधुमेह से पीड़ित है
मधुमेह के छेत्र में नए अनुसंधानों पर हुई चर्चा 
आज के समय की भयावह बीमारियों में से एक मधुमेह रोग पर डॉक्टरों ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी में एक मेडिकल सेमिनार में की चर्चा. मेडिकल सेमिनार का उद्घाटन यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमती उपासना अरोड़ा ने किया, इस कांफ्रेंस में ट्रांस हिंडन, गाज़ियाबाद के 50  डॉक्टरों ने भाग लिया। सेमिनार का आयोजन यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी के सभागार में किया गया,  वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित छाबड़ा ने सेमिनार को सम्बोधित किया । कांफ्रेंस में डायबिटीज के क्षेत्र में आई एक नई दवाई एस जी एल टी 2 इन्हिबिटर की उपलब्धियों, जिससे मरीजों को किडनी एवं हृदय के ऊपर पड़ने वाले प्रभावों से बचाया जा सकता है, तथा इसी दवाई से ब्लड प्रेशर में भी आराम मिल जाता है और मोटापे के मरीजों में वजन भी कम होने लगता है पर चर्चा हुई।शोधकर्मियों का मानना है कि उन्होंने इस बीमारी से जुड़ी और भी अधिक जटिल तस्वीर सबके सामने लाने में कामयाबी प्राप्त की है और इससे मधुमेह के उपचार का तरीका बदल सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि मधुमेह यानी डायबिटीज़ असल में पांच अलग-अलग बीमारियां हैं और इन सभी का इलाज भी अलग-अलग होना चाहिए, डायबटीज़ शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ जाने पर होती है, और इसे सामान्यतः दो प्रकारों में बांटा गया है टाइप-1 और टाइप-2. विश्वभर में प्रत्येक 11 में से एक वयस्क मधुमेह से पीड़ित है. मधुमेह की वजह से दिल का दौरा पड़ना, स्ट्रोक, अंधापन और किडनी फेल होने के खतरे बने रहते हैं, इस हेतु चर्चा में वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ असित खन्ना, धीरेंद्र सिंघानिया, वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुमनतो चैटर्जी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक यादव, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर क्यू  हसनैन, वरिष्ठ पल्मनोलॉजिस्ट डॉक्टर केके पांडे, डॉक्टर अर्जुन खन्ना, डॉक्टर अंकित सिन्हा ने विशेष तौर पर भाग लिया और अपने अपने विभाग  से संबंधित मधुमेह से ग्रसित मरीजों  एवं बीमारियों में प्रयोग होने वाली दवाओं के दुष्प्रभावों से मरीजों के बचाव के बारे में चर्चा की. सभी डॉक्टरों का उद्देश्य था डायबिटीज के मरीजों को दवाइयों के दुष्प्रभाव से कैसे बचाया जा सके. कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर बीएस त्यागी, डॉ रमाकांत गुप्ता, डॉ पीएन चौधरी, डॉक्टर आजाद, डॉक्टर कोटलिया, डॉ अश्वनी कंसल, डॉ अभिनव पांडे, डॉ रुचि, डॉ राहुल शुक्ला, डॉक्टर सुनील डागर, डॉ अनुज अग्रवाल, डॉक्टर राज भूषण, गौरव पांडे एवं अनुपम भी मौजूद थे.
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *