गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में प्रबंधन विभाग के 45 बच्चों ने ग्रेटर नोएडा स्थित अनमोल बिस्कुट कंपनी का भ्रमण किया और उत्पादन व उत्पाद की बारीकियां जानीं व समझीं। बच्चों ने जाना कि कैसे बिस्कुट का निर्माण होता है और उसे कैसे बाजार तक पहुंचाया जाता है। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ के बच्चों को समय-समय पर इंडस्ट्रियल विजिट कराई जाती है। ताकि बच्चे पाठ्यक्रम के अलावा व्यवहारिक जानकारियां भी हासिल कर सकंे। इसी कड़ी में बच्चों को बिस्कुट कंपनी का भ्रमण कराया गया। बच्चों को कंपनी के एचआर सहायक ने बिस्कुट निर्माण की प्रक्रिया दिखाई और बताई। उन्हें विशेष कक्षा द्वारा बिस्कुट निर्माण की बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रबंधन विभाग के प्रभारी डाॅ. आशुतोष मिश्र ने इस बार भी कंपनी भ्रमण का कार्यक्रम तय किया था। बच्चों के साथ प्रबंधन विभाग का शिक्षण स्टाफ भी मौजूद रहा।