मेवाड़ में मनाई गई इको फ्रेंडली होली
– मुश्किल हालात में भी खुश रहना सिखाते हैं पर्व- डॉ.गदिया
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में पानी बचाओ का संदेश देने के जरिये इको फ्रेंडलीहोली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। फूलों व गुलाल से होली खेलकर लोगों को बूंद-बूंद पानी बचाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ.अशोक कुमार गदिया ने कहा कि मुश्किल हालात में भी खुश रहने के लिये भारत में त्योहार मनाने की एक बड़ी श्रृंखला है। यही हमारी संस्कृति हमें पूरे विश्व में सबसे अलग पहचान देती है। उन्होंने कहा कि हममें लाख कमियां हों, बुराइयां हों या पिछड़ापन
हो मगर खुश रहने और सबको खुश रखने की परम्परा, पर्व व संस्कृति हमारे देश के अलावा कहीं नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि मुश्किल हालात में भी पर्व मनाकर हम खुशियां ढूंढ लेते हैं। यह सिर्फ भारत ही सिखाता है। होली मिलन
समारोह में मेवाड़ परिवार के सदस्यों ने रंगारंग कायक्म प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ.अलका अग्रवाल आदि मौजूद थे। समारोह का सफल संचालन अमित पाराशर और असलम सैफी ने किया।