गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स फाउंडेशन का एक प्रतिनिधि मंडल डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ. विनय कुमार पाठक से मिला और तकनीकी शिक्षा से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा की। इनमें मुख्य रूप से एडमिशन प्रक्रिया में ट्यूशन फी वेवर, एनरोलमेंट, परीक्षा शुल्क, काउन्सलिंग प्रक्रिया में सुधार आदि मुद्दे थे। फेडरेशन के महासचिव डाॅ. अतुल कुमार जैन ने वाइस चांसलर से शिक्षा की गुणवत्ता में मौजूदा विश्व स्तर को ध्यान में रखते हुए सुधार के लिए प्रयास करने का सुझाव दिया। छात्रों को अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट के लिए काॅलेज एवं यूनिवर्सिटी स्तर पर प्रयास करने पर चिंतन किया गया। मीटिंग में वाइस चांसलर ने बताया की प्लेसमेंट के लिए यूनिवर्सिटी ने अलग से एक पोर्टल बनाया है और प्लेसमेंट में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। इसको और बेहतर बनाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रयासरत है। वाइस चांसलर विनय पाठक ने बताया कि प्रदेश में काॅलेजों में करीब 50 रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जायेगा और अलग अलग काॅलेजों को ये प्रोजेक्ट्स दिए जायेंगे। इसके लिए प्रति काॅलेज को 03 लाख रुपया भी दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यूनिवर्सिटी के इस कदम में प्रदेश में छात्रों में रिसर्च के पार्टी रुझान बढ़ेगा।जिन संथाओं की संदाय राशि देय हो गई है, शीघ्र वापिस कराई जाएगी। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के विषय में वाइस चांसलर ने बताया कि 15 जुलाई तक काउन्सलिंग के सभी राउंड खत्म हो जाएंगे और उसके बाद रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए संस्थाओं को एक महीने का समय दिया जायेगा। काउन्सलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्र को सीट अलाटमेंट के बाद प्रत्येक चरण में उपलब्ध सीटों का विवरण मिलेगा। मीटिंग सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न हुई और मीटिंग में महासचिव डॉ. अतुल जैन के अलावा श्री देवमूर्ति, श्री अम्बिका प्रसाद, विनय रस्तोगी मौजूद थे.