गोविंदपुरम स्थित आइडियल इंस्टीट्यूट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, फैकल्टी एवं स्टाफ मौजूद थे. कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ. अतुल कुमार जैन ने सभी को होली की शुभकामनाओं के साथ बताया कि होली रंगों का त्यौहार है जिसमें विभिन्न प्रकार के रंग यह बताते हैं कि हमें समाज में मिल जुल कर रहना चाहिए. कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एस.आर पांडे ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की.