गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के मेडिकल  चेकअप कैंप में 400 मरीजों की हुई जांच

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने बुलंदशहर रोड स्थित लोहा मंडी में झुग्गी-झोपड़ी के गरीब परिवारों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इसका उद्घाटन जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह कुशवाहा एवं राकेश श्रीवास्तव ने किया। श्री कुशवाहा ने सभी उपस्थित नागरिको एवं बच्चो को बताया कि किसी भी गंभीर बीमारी को शुरू में ही नियंत्रित कर लेना चाहिए। जीवन में आँखें और दांत बहुत जरूरी होते हैं। इनकी देखभाल शुरू से ही रखनी चाहिए। उन्होंने डाॅ अतुल जैन द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए बधाई दी। मेडिकल चेकअप कैंप में लोहा मंडी के गरीब मजदूरों, बच्चों और दूसरे कर्मचारियों के दांतों व आँखों की जाँच की गयी। कैंप में कुल लगभग 400 मरीजों की प्रारंभिक चिकित्सीय जाँच की गयी। जाँच के बाद दांतों के करीब 100 मरीजों का ट्रीटमेंट किया गया। इस मौके पर गजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डाॅ. अतुल कुमार जैन एवं दूसरे व्यापारियों ने उपस्थित चिकित्सकों का फूलमाला भेंटकर स्वागत किया। व्यापारियों में मधुकर सिंघल, सुभाष चंद गुप्ता, सुबोध गुप्ता, अमरीश जैन, इन्दरमोहन, मोहन लाल अग्रवाल, दिनेश गर्ग, अविनाश चंद्र, विनीत अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संजय मित्तल, रवि कुमार गोयल, विजय सिंघल आदि उपस्थित थे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *