‘क्लीनजिंग थैरेपी से नहीं होगा कैंसर और हार्ट अटैक’

मेवाड़ में क्लीनजिंग थैरेपी पर विशेष कार्यशाला आयोजित
अनेक रोगों से भी मिलती है निजात, डेढ़ दिन में पाएं निरोगी काया
गाजियाबाद। ‘क्लीनजिंग थैरेपी से कैंसर और हृदय रोग जैसी घातक बीमारियों से निजात पाई जा सकती है। इतना ही नहीं लिवर, किडनी, गाल ब्लेडर आदि की भी सफाई करके आप दीर्घायु व निरोगी हो सकते हैं।’ वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के आडिटोरियम में आयोजित विशेष सेमिनार में यह जानकारी रिलायंस ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट डाॅ. पीयूष सक्सेना ने लोगों को दी। उन्होंने बताया कि केवल आलिव आयल व फलों के जूस के साथ कुछ घरेलू चीजें मिलाकर इसका सेवन करने से आप डेढ़ दिन में निरोगी काया पा सकते हैं।
उन्हांेंने बताया कि एसिडिटी, पथरी, गैस, बैक पेन, हाई बीपी, शुगर आदि ऐसे रोग हैं जो महानगर में अपने पांव पसारे हुए हैं। लोग इससे बुरी तरह से त्रस्त हैं। हर घर में कोई न कोई इन रोगों की चपेट में है। इसके लिए घर बैठे हम मुफ्त में ही घरेलू उपचार से इनसे छुटकारा पा सकते हैं। उपस्थित लोगों ने डाॅ. सक्सेना से अनेक सवाल भी किये जिनके उन्होंने बड़ी कुशलता से जवाब दिये। तीन घंटे की विशेष सेमिनार में दिल्ली-एनसीआर के कोर्डिनेटर यशपाल गुप्ता व डाॅ. संजय जिन्दल ने भी लोगों को क्लीनजिंग थैरेपी की महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया, महासचिव अशोक कुमार सिंघल, निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल, बबीता सिंघल आदि ने डाॅ. पीयूष सक्सेना, यशपाल गुप्ता व डा. संजय जिन्दल को शाॅल, स्मृति चिह्न व गुलदस्ते भेंटकर सम्मानित किया। अशोक कुमार सिंघल ने सभी आगंतुकों का अंत में आभार जताया। सफल संचालन सुमेधा गंजू ने किया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *