गाजियाबाद। पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में गणेश अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सांकेतिक विरोध मार्च निकाला। इसार फाउंडेशन, इंडियन सोसाइटी आफ ऐसिस्टेड रिप्रोडक्शन के स्थापना दिवस पर गणेश टेस्ट ट्यूब सेंटर ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक और वाॅकाथन की घोषणा की थी, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में आयोजन रद्द कर दिया और शहीदों को श्रद्वांजलि देकर सांकेतिक मार्च निकाला। शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। विरोध मार्च में डाॅ. अर्चना शर्मा, डाॅ. प्रतीक शर्मा, डाॅ. मोनिषा शर्मा, डाॅ. दीप्ति अग्रवाल, डाॅ. सौरभ अग्रवाल सहित गणेश अस्पताल का समस्त स्टाफ शामिल रहा।