केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने किया सम्मानित
कौशाम्बी। एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर आफ इंडिया की छठी वार्षिक कार्यशाला की विधिवत शुरुआत यहां के रेडिसन ब्लू होटल में हो गई। कार्यशाला में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे संस्थानों को अवार्ड भी दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने शिरकत की। इसी पुरस्कार समारोह में यशोदा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल कौशाम्बी ने उच्चतर नर्सिंग सेवाओं के लिए श्रेष्ठ अस्पताल का खिताब जीता। इस अवार्ड को यशोदा हॉस्पिटल की नर्सिंग हैड रमा छेत्री ने अपनी अन्य नर्सिंग सहयोगियों के साथ जनरल वीके सिंह से प्राप्त किया। एएचपीआई के यूपी एवं दिल्ली एनसीआर के प्रेसिडेंट डॉ. पीएन अरोड़ा ने पेशेंट सेफ्टी (मरीजों की सुरक्षा) एवं हेल्थ केयर के क्षेत्र में क्वालिटी (गुणवत्ता) पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं भारत के सभी नागरिकों के लिए सुचारू एवं सरलतम रूप से उपलब्ध होनी चाहिएं। कार्यशाला में देश के 200 से भी ज्यादा सभी बड़े अस्पतालों के हॉस्पिटल प्रशासकों, वरिष्ठ प्रबंधकों एवं डॉक्टरों ने भाग लिया।