गाजियाबाद। टेक्निकल इंन्स्टीट्यूशंस फाउंडेशन आफ उत्तर प्रदेश ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शोकसभा का आयोजन किया। शोकसभा में संस्था के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा। फेडरेशन के महासचिव डा. अतुल जैन ने कहा कि हमारे शहीदों की यह कुरबानी व्यर्थ नहीं जाएगी। निश्चित रूप से अब हमारी सेना हिंदुस्तान से आतंकवाद का सफाया जल्द करेगी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान जैसे शांतिप्रिय देश में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है। इसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन का हर सदस्य इस दुःख की घड़ी में हमारे जवानांे के साथ खड़ा है।