गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विष्वविद्यालय, यू.पी. लखनऊ के कुलपति, प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने अध्यक्षता की। समारोह में उदय कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख सलाहाकार, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण मुख्य अतिथि थे। संस्थान के निदेषक डाॅ. विजय अठावले ने संस्था का परिचय दिया। डीन एकैडमिक प्रो. गजेन्द्र सिंह ने कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक एवं मुख्य अतिथि उदय कुमार श्रीवास्तव का परिचय कराया। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने षिक्षा के साथ दीक्षा एवं संस्कार के महत्व पर भी प्रकाष डाला। उन्हांेने आधुनिकतम तकनीक जैसे डीप लर्निंग, एआई, क्लाउड कम्प्यंूटिग एवम् रोबोटिक्स इत्यादि पर छात्र्रों को विषेष ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि उदय कुमार श्रीवास्तव ने छात्र्रों को नये इनोवेषन पर काम करने को कहा। समारोह में कुलपति द्वारा सत्र 2017-18 के पास आउट कुल 1238 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गयीं। इनमें बीटेक के 1003, एमबीए के 97, एमसीए के 124 और एमटेक के 14 छात्र- छात्राएं षामिल थे। संस्थान की मेरिट लिस्ट के अनुसार विेषेष योग्यता पाने वाले 51 छात्र-छात्राओं कोे डायरेक्टर गोल्ड मैडल, डायरेक्टर सिल्वर मैडल एवं नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष सचिन गोयल, सलाहकार रघुनंदन कंसल, सभी विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर्स, षिक्षक व अतिथि उपस्थित थे।