मुकेश और सईद अंसारी पत्रकार भूषण तो चार  पत्रकार हुए पत्रकार गौरव सम्मान से सम्मानित
मेवाड़ में पत्रकार सम्मान समारोह-2018 आयोजित
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती पर हुआ समारोह आयोजित
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के आॅडिटोरियम में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह में जनसत्ता के कार्यकारी सम्पादक मुकेश भारद्वाज एवं आजतक टीवी चैनल के एग्जीक्यूटिव एडीटर व मशहूर एंकर सईद अंसारी समेत कुल छह पत्रकारों को सम्मानित किया गया। मुकेश एवं सईद को पत्रकार भूषण सम्मान दिया गया तो अमर उजाला टीएचए के ब्यूरो चीफ नीरज झा, दैनिक जागरण टीएचए के ब्यूरो चीफ सौरभ पांडेय, दैनिक हिन्दुस्तान टीएचए के ब्यूरो चीफ विनीत कुमार और नवभारत टाइम्स टीएचए के ब्यूरो चीफ नितेश सिन्हा को पत्रकार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी को शाॅल, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न व नकद राशि प्रदान की गई। वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष पद्मश्री राम बहादुर राय, मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने पत्रकारों को सम्मानित किया।  इस मौके पर राम बहादुर राय ने अपने सम्बोधन में कहा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मालवीय जी व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व थे। वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बड़े उदाहरण हैं। डाॅ. गदिया ने कहा कि मालवीय जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी, पत्रकार, वकील, गायक, कथा वाचक, देशभक्त व युगदृष्टा थे। देश में प्रोफेशनल्स तैयार हो सकें इसके लिए उन्हांेने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी बनाई। मुकेश भारद्वाज ने कहा कि शासक आते-जाते रहते हैं। लेकिन प्रजा हमेशा रहती है। मालवीय जी ने जो काम किये, जो आदर्श स्थापित किये, उन्हें हम अपने जीवन में उतारें। सईद अंसारी बोले कि हम पुरानी सनातन परम्परा की ओर लौट रहे हैं, यह एक शुभ संकेत है। मेवाड़ संस्थान इन जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान कर रहा है, यह उल्लेखनीय प्रयास है। इससे पूर्व समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। जूही व नेहा ने मालवीय जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। सफल संचालन अमित पाराशर ने किया। 
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *