सिद्धार्थ स्कूल के विज्ञान मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सिद्धार्थ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल ईस्ट आॅफ लोनी रोड में वार्षिक विज्ञान मेला व हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान, गणित व कम्प्यूटर सम्बन्धी उत्कृष्ट माॅडल बनाकर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। भारत की विरासत से सम्बन्ध्ति माॅडल एवं पंजाब राज्य पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी गयी। विज्ञान मेले के अवसर पर सुबोध गोस्वामी, एसीपी, नाॅर्थ ईस्ट मुख्य अतिथि रहे। उल्लेखनीय है कि वह इसी विद्यालय के छात्र रहे। इस मेले में विभिन्न प्रकार के झूलों एवं खानपान के स्टाल ने भी कार्यक्रम में चार चाँद लगाये। माॅडल की प्रतियोगिता में डीपी सिंह, सेवानिवृत्त प्रधनाचार्य, आरपी सिंह, एससी गुप्ता और ब्रिजेश यादव निर्णायक रहे। इन माॅडल में सिग्नेचर ब्रिज, देव, वंश, मयंक आदि, अयोध्या की अद्भुत दीपावली, दिव्या, बुराड़ी आत्महत्या केस, साक्षी, गुनगुन आदि, ह्यूमन बाॅडी सिस्टम, निकिता, तान्या, सल्फ्यूरिक एसिड का कान्टेक्ट प्रोसेस द्वारा उत्पादन, अनुराग, राहुल, अक्षय, कन्जरवेशन आॅफ एनर्जी, लक्ष्य, तनिष्क आदि सराहनीय रहे। विद्यालय के प्रशासक शशिकान्त भारती ने माॅडल बनाने वाले व स्टाॅल लगाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के मेलों से वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनता है, उनका विज्ञान और सामाजिक सरोकार के प्रति लगाव बढ़ता है।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *