इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, गाजियाबाद में प्रत्येक वर्ष की तरह मेगा बेबी शो-2018 का आयोजन किया गया। इसमें 6 महीने से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह का उद्घाटन सुपरिचित कवयित्री अंजू जैन ने किया। अंजू जैन के साथ अन्य विशिष्ट अतिथि शशि प्रभा मिश्रा और अलका रानी ने विजयी बच्चांे को पुरस्कृत किया। बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए यशोदा अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम बुलाई गई थी, जिसमें डॉक्टर प्रभात भारद्वाज (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर दीप्ति (दंत चिकित्सक), डायटीशियन आस्था गौर और सहायक पल्लवी त्यागी ने सभी बच्चो का हेल्थ चेकअप किया। बच्चांे को स्वास्थ्य सम्बंधी प्रमाण पत्र दिए गए। सारा कार्यक्रम प्रधानाचार्या मोनालिसा फ्रांसिस की देखरेख में हुआ। इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, गाजियाबाद में छोटे बच्चांे द्वारा प्रस्तुत नृत्य गीत ने सबका मन मोह लिया।