उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड की परिक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है, यूपी बोर्ड के मुताबिक, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 7 फरवरी से कराई जाएंगी, ये परीक्षाएं दो पाली में होंगी, पहली पाली में होने वालीं परीक्षाएं सुबह 8 बजे से शुरू होंगी जो 11 बजकर 15 मिनट तक चलेंगी, इसी तरह दूसरी पाली में होने वालीं परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होकर सवा 5 बजे तक चलेंगी। यूपी बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, 7 फरवरी 2019 को हाईस्कूल का सिर्फ एक ही पाली में पेपर होगा. यह पेपर संगीत गायन का है. जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल का कोई पेपर नहीं होगा. वहीं 7 फरवरी 2019 को इंटरमीडिएट की परीक्षा दोनों पाली में होगी। हाई स्कूल की परीक्षा 28 फ़रवरी को संपन्न हो जाएगी. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2 मार्च को समाप्त होंगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट से यूपी बोर्ड की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। टाइम टेबल के मुताबिक, हाई स्कूल की परीक्षा सिर्फ 14 कार्य दिवस में और इंटर की परीक्षा सिर्फ 16 कार्य दिवस में संपन्न होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 7.30 की जगह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा. पहली पाली की परीक्षा 8 बजे से 11.15 बजे तक चलेगी, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5.15 तक चलेगी, इस बार इंटरमीडिएट में 39 विषयों में 1-1 प्रश्नपत्र में परीक्षा होगी, वहीं हाईस्कूल के 36 विषयों में 1-1 प्रश्नपत्र में परीक्षा होगी।