मेवाड़ में क्रिमिनल लाॅ चैम्पियनशिप आयोजित
मेवाड़ बना चैम्पियन, पहले और दूसरे स्थान पर रहा
तीसरे नंबर पर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रही
गाजियाबाद। इंडियन पेनल कोड की संगीन धराओं पर मेवाड़ लाॅ इंस्टीट्यूट ने क्रिमिनल लाॅ चैम्पियनशिप आयोजित की। इसमें दिल्ली-एनसीआर के 15 काॅलेजों के 150 विद्यार्थियों ने भाग लेकर आईपीसी की धाराओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। विषय अनुसार श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेवाड़ लाॅ इंस्टीट्यूट के छात्र शिवम शर्मा अव्वल रहे। दूसरे नंबर पर इसी काॅलेज के छात्र संदीप तो तीसरे नंबर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पूर्णिमा मेहरा रही। सभी का प्रमाण पत्र व ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया। पुलिस उपाधीक्षक रवि कुमार, मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया व निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक रवि कुमार ने विद्यार्थियों से सीधे सवाल-जवाब किये और आईपीसी की धाराओं के अनुसार पुलिस के कर्तव्यों, समाज की भूमिका आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ अशोक कुमार गदिया ने कहा कि एक वकील ही कमजोर व मजलूम को न्याय दिला सकता है। गरीबों की कानूनी लड़ने के लिए वकील तत्पर रहें। यही मेवाड़ अपने विद्यार्थियों को शिक्षा देता है। समाज की मुख्यधारा से विद्यार्थियों को जोड़ना ही उसका मकसद है। अंत में मेवाड़ लाॅ विभाग के अध्यक्ष अजेन्द्र कुमार ने सभी आगंतुकों का अभार व्यक्त किया।  
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *