विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार मिटाने और देश को आगे बढ़ाने की शपथ ली
मेवाड़ में भारत पेट्रोलियम की मदद से वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित 
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की मदद से भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों के लिए ‘भ्रष्टाचार मिटाओ-देश को आगे बढ़ाओ’ विषय पर वाद-वाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। मेवाड़ आॅडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में एक दर्जन विद्यार्थियों ने इस विषय पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किये और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने की शपथ ली। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रबंधन विभाग में बीबीए की छात्रा आकांक्षा प्रथम, विधि विभाग के शैलेष सिंघल द्वितीय व अनमोल सिंह तृतीय स्थान पर रहे। एचएसएस विभाग के छात्र कपिल, बीएड विभाग की छात्रा पूर्वी जौहरी व विवेक को सांत्वना पुरस्कार एवं जतिन कौशिक, प्रांजल, निशांत राॅय, वरुण यादव, तुबा जुनैद आदि को चेयरमैन अवार्ड प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम भारत पेट्रोलियम ने विजीलेंस अवयरनेस सप्ताह के तहत किया।
भारत पेट्रोलियम के डीजीएम विजीलेंस जेपी मीणा ने अपने सम्बोधन में देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की और इसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि जब तक भारत के आम जनमानस के हृदय से रिश्वत लेने व देने की दुर्भावना समाप्त नहीं होगी, भ्रष्टाचार मिटने वाला नहीं है। जब भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा डेनमार्क व जाॅर्जिया देश उबरकर अपने देशवासियों को ईमानदार बना सकता है तो भारत क्यों नहीं। स्वतंत्रता आंदोलन की तरह ही भारत देश में भ्रष्टाचार मुक्ति आंदोलन चलाने की अत्यंत आवश्यकता है।
मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टी्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कमला गैस सर्विस के मालिक अरविन्द मोहन शर्मा, सुमित शर्मा समेत भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। निर्णायम मंडल में एसबी मुखर्जी व अनु मेहरा शामिल थे। सफल संचालन संगीता धर ने किया। 

 

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *