गाजियाबाद। वकील कालोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक
स्कूल में आयोजित दशहरा उत्सव मनाया और दशहरा पर्व के महत्व को जाना।
बच्चे राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान बनकर स्कूल आये। ‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर’ गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। अच्छाई पर बुराई की विजय का प्रतीक राम-रावण संग्राम नाटक प्रस्तुत किया। ग्रुप सांग दशहरा मनायो प्रस्तुत किया गया। स्कूल के
निदेशक प्रमोद गुप्ता ने कहा कि वास्तव में राम की रावण पर विजय
सच्चाई की विजय थी। इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक सविता
गुप्ता, शैक्षिक प्रमुख तान्या व प्रधानाचार्य ममता
शर्मा भी उपस्थित थीं।