गाजियाबाद। आइडियल इंस्टीट्यूट मिसाइलमैन तथा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे. अब्दुल कलाम की जयंती पर आइडियल गौट टैलेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गांधर्व संगीत महाविद्यालय की निदेशक डॉक्टर तारा गुप्ता, एटलस साइकिल के सीईओ एनपी .सिंह राणा, कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉक्टर अतुल कुमार जैन, एच.आर. गुरु प्रोफेसर एससी कपूर तथा डायरेक्टर डॉक्टर एसआर पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र अग्रानसु अग्रवाल, यश शर्मा, सोनम पाल ने “आइडियल जीवन’’ नाम से वेबसाइट लांच की, जो गरीब-असहाय लोगों की मदद करने में सहयोग देगी। इसके अलावा रोहित जैसवाल, निर्भय प्रताप सिंह, सुनील कुमार, काजल पाल, अग्रानसु अग्रवाल, यश शर्मा, कनिका, शोभित गुप्ता, तुषार, अभिषेक, संदेश यादव, सेजल सिंह, लोकेश सविता, अंकित कुमार सिंह आदि छात्रों ने गायन, नृत्य तथा संगीत की सफल प्रस्तुति दी। उज्ज्वल सिंह ने मशरूम कड़ी व्यंजन बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि डॉक्टर तारा गुप्ता ने कहा कि वह डॉक्टर एपीजे. अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानती हैं तथा छात्रों को आह्वान किया कि हमें जीवन में किसी को आदर्श जरूर मानना चाहिए। इस जिंदगी में अगर कभी भटकाव आता है तो हमें उनसे प्रेरणा मिलती है, जो हमारे अंदर ऊर्जा का कार्य करती है। इस अवसर पर उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियां सुनाई ।
“बड़े बदलाव की तैयारियों का यह जमाना है, हमें तो प्रेम की मिट्टी से घर बनाना है।
बुढ़ापे के लिए मां ने बनाया घर, उसे बच्चों ने बेचा आज यह कहकर कि यह घर पुराना है’’।।
इस अवसर पर एटलस साइकिल के सीईओ एन.पी सिंह राणा ने वाइस चेयरमैन डॉक्टर अतुल कुमार जैन को दूरदर्शी तथा महान व्यक्तित्व बताया। उन्होंने बताया कि आपका कॉलेज पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों की अन्य प्रतिभाओं को निखार रहा है। धीरूभाई अंबानी का उदाहरण देकर छात्रों को स्टार्ट अप इंडिया द्वारा एंटरप्रिन्योरशिप करने के लिए प्रेरित किया। प्रो. एस.सी कपूर ने पूरे कार्यक्रम में छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया। कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉक्टर अतुल कुमार जैन ने छात्रों से कहा कि आपको गुरुओं का सम्मान करते हुए उनके दिशा निर्देशन में इनोवेटिव एक्टिविटीज करनी चाहिए। आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ एसआर पांडे ने नयी तकनीकी पर जोर दिया तथा इंजीनियर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इंजीनियर की आवश्यकता पुरे विश्व में है तथा बच्चो को मोटिवेट किया। कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजन समिति की जूही जैन तथा छात्र कोऑर्डिनेटर अंकित कुमार सिंह तथा सेजल सिंह को धन्यवाद दिया ।