6000 लोगों ने डांडिया उत्सव में लिया भाग
मेयर आशा शर्मा ने दीप जलाकर किया उद्घाटन
गाजियाबाद। सूर्यनगर स्थित विद्या भारती स्कूल में नवरात्रे के उपलक्ष्य में डांडिया उत्सव की खूब धूम मची। इस उत्सव का मुख्य अतिथि मेयर गाजियाबाद आशा शर्मा ने दीप जलाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशा शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है। इससे भारतीय संस्कृति सुदृढ़ होती है और भारतीयता को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में गाजियाबाद को प्रथम स्थान पर लाना है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग दें। विद्या भारती स्कूल के छात्रों ने डांडिया नृत्य की ऐसी रंगारंग प्रस्तुति दी कि मेयर आशा शर्मा एवं श्रीमती भंसाली अपने आपको न रोक सके और डाडिया खेलने मंच पर पहुंच गये। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्र आयुष जामवाल, रणजी ट्राफी (क्रिकेट टीम) एवं ज्योति चैधरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी (डूसू) को सम्मानित किया गया। डांडिया गु्रप द्वारा सभी अतिथियों को नृत्य करवाया गया, जिसमें लगभग 6000 आगुन्तकों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। हर ओर डांडिया की धूम थी। विद्यालय में भांति-भांति के स्टाॅल का भी आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन डाॅ. सी.आर. भंसाली, महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया, उपाध्यक्ष श्रीनिवास बोथरा, कार्याध्यक्ष ललित गर्ग, सदस्य राजेश जालान, विद्यालय के जनरल मैनेजर नरेन्द्र सिंह, सतमोला ग्रुप से अनिल मित्तल, भूपेश शर्मा, शशि खेमका, के.एन. पाण्डेय, आर. डब्ल्यू. ए. मेम्बर एडवोकेट सब्बरवाल, अशोक महाजन, धर्मपाल, सब-इन्सपेक्टर आशीष शर्मा, समाजसेवी रीटा सिंह, धीरज कुमार, अवनीश शर्मा, प्ले-वे स्कूल प्रिंसीपल मीनाक्षी सिक्का, मोना सिंह, विद्यालय का समस्त शिक्षक वर्ग एवं समस्त स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या डाॅ. मंजूषा जोशी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।