20 देशों के 400 से अधिक शोधकर्ताओं ने भाग लिया
ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी में डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस, आईटी, एमसीए की दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘एडवाँस इन कम्प्यूटिंग कम्यूनिकेशन कन्ट्रोल एण्ड नेटवर्किग-2018’ का सफल समापन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. फाल्गुनी गुप्ता डायरेक्टर एनआईटीटीटीआर कोलकाता ने संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए फिंगर प्रिंटिंग विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स भी बताये, जिनसे छात्रों की उपस्थिति अपनी कक्षा में ज्यादा से ज्यादा रहे। उन्होंने नये शिक्षकों के स्किल लेवल को ज्यादा असरदार और गुणवत्ता से परिपूर्ण बनाने के लिये उनके लिये स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम कराने की बात भी कही। शोध संगोष्ठी के मुख्य अध्यक्ष प्रो. एसएन सिंह, कुलपति, एमएमटीयू गोरखपुर ने टेक्निकल एडवाँस पर अपने विचार रखे तथा शोध विषय पर अनेक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रो. जे. रामकुमार आईआईटी कानपुर ने इनोवेशन और इनवेन्शन के अन्तर को बहुत ही बारीकी से समझाया। प्रो. ए. नाजा राव ने मशीन लर्निंग के बारे में बताया। इसके साथ ही इसके व्यवसायिक उपयोग के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया। प्रो. विजय कुमार द्विवेदी निदेशक गलगोटिया कॉलेज ने संगोष्ठी का संक्षिप्त परिचय दिया। सीईओ धु्रव कुमार ने कहा कि हम इस प्रकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन करके अपने विद्यार्थियों का सर्वाँगीण विकास करना चाहते हैं। उनको उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही हमारा एक मात्र उद्देश्य है। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर जोंग मयों किम यूनिवर्सिटी आँफ उलसैन साउथ कोरिया, प्रो. ए. नाजा रॉव मॉस्को इन्स्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स एण्ड टैक्नीकल रूस, प्रो. जे. रामकुमार आईआईटी कानपुर, प्रो. सुवर्ण साक्या नेपाल व प्रोफेसर प्रभाकर तिवारी समन्वयक आईट्रिप्पलई, प्रोफेसर रेनू लूथरा वीसीजीयू, प्रोफेसर सचिन त्रिपाठी आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, ने अलग-अलग शोध विषयों पर अपने विचार रखे। संगोष्ठी में लगभग 20 देशों से 400 से अधिक अध्यापकों, शोधकर्ताओं, छात्र-छात्राओं और उद्यमियों ने भाग लिया। 42 टेक्निकल सेशन का सफल आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य आयोजक प्रोफेसर विष्णु शर्मा ने संगोष्ठी की सफलता का श्रेय चेयरमैन सुनील गलगोटिया, मैनेजमेंट, स्टाफ, अध्यापकों व छात्रों को दिया। इसके आयोजन में मंजीत सिंह, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. संध्या कटिहार, राजीव नाथ, जया सिन्हा, आदित्य मिश्रा, जैसमिन खुराना, डिंपल चंद्रा, भावना, राहुल सिंह, कमलेश राणा, सर्वेश, अवीकांत चाहर, आयुष केसरवानी की मुख्य भूमिका रही।