कम उम्र के लोगों में भी अब आम हो चला है घुटने का दर्द

यशोदा अस्पताल में विश्व आर्थराइटिस डे पर लगाया पेन मैनेजमेंट शिविर

गाजियाबाद। यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी में विश्व आर्थराइटिस डे पर निःशुल्क पेन मैनेजमेंट कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन यशोदा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा ने किया। कैंप में कौशाम्बी, वैशाली, वसुंधरा, इंद्रापुरम, साहिबाबाद एवं ईस्ट दिल्ली निवासियों ने निःशुल्क पेन मैनेजमेंट परामर्श की सुविधा का लाभ उठाया। यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी के वरिष्ठ पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार शर्मा ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। डॉ सुनील शर्मा ने बताया कि घुटने का दर्द आज के समय की एक बड़ी समस्या है। उम्र अधिक होने के साथ-साथ लगभग हर किसी को घुटने का दर्द परेशान करने लगता है, लेकिन आज जवान लोगों में भी यह दर्द देखा जा रहा है, लेकिन अब इससे निजात पाने के लिए नई-नई तरह की तकनीक उपलब्ध है। हर बार घुटने में महसूस होने वाला दर्द घुटने से ही उत्पन्न हो, ऐसा कोई जरूरी नहीं है, जोड़ के बाहर भी कई तरह के लिगामेंट या मांसपेशियां होती है, जिनमें चोट लगने या खिंचाव होने की वजह से दर्द की उत्पत्ति हो जाती है। ऐसे सभी प्रकार के दर्दों में बिना ऑपरेशन के इलाज संभव है। इसी तरह की एक नई तकनीक का नाम पीआरपी थैरेपी है बीमारी के अधिक बढ़ जाने या जोड़ों के घर जाने की स्थिति में घुटनों को बदलवाना ही एक अच्छा इलाज है।
हॉस्पिटल की डायरेक्टर उपासना अरोड़ा ने बताया कि पुराने दर्द का इलाज अब बिना ऑपरेशन यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी , गाजियाबाद में उपलब्ध करा दिया गया है जोकि मेडिक्लेम, हेल्थ इंश्योरेंस, टी.पी.ए. में कवर भी हो जाता है तथा कैशलेस सुविधा के साथ मरीज अपने पुराने दर्द से छुटकारा पा सकता है। कैंप में कमर के दर्द, स्लिप डिस्क, गर्दन के दर्द, जोड़ों के दर्द, माइग्रेन, सिर के दर्द, साइटिका (कमर से पैरों की तरफ जाता हुआ दर्द ), कैंसर की बीमारी की वजह से दर्द एवं अन्य प्रकार के पुराने दर्द के मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। कैम्प 100 से अधिक लोग शामिल हुए।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *