आइडियल के छात्रों ने किया नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र का भ्रमण

गाजियाबाद। हमारे जीवन पर पर्यावरण का विशेष प्रभाव पड़ता है। अगर पर्यावरण प्रदूषित होता है तो हमें अनेक प्रकार की बीमरियों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार कोयले की जगह परमाणु ऊर्जा से बिजली उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। अलीगढ़ जिले के नरौरा स्थित विद्युतगृह परमाणु ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करता है, जिससे किसी भी प्रकार से वायु प्रदूषण नहीं होता है। परमाणु ऊर्जा से बिजली का उत्पादन किस प्रकार से होता है, इसको देखने तथा समझने के लिए आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र, नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र देखने गए। विद्यार्थी इस भ्रमण से बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने वहां से लौटकर बताया कि बिजली उत्पादन केंद्र को देखने से हमारा ज्ञानवर्द्धन हुआ है। हमें समझ में आया कि किस प्रकार से परमाणु ऊर्जा से विद्युत उत्पादन किया जाता है। यह विद्युत उत्पादन केन्द्र पर्यावण प्रदूषण को रोकने में मदद करके जीवन को स्वस्थ रखने में योगदान दे रहा है। कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉक्टर अतुल कुमार जैन ने इस प्रकार का भ्रमण आयोजित करने के लिए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के हैड डॉक्टर बी.के. अग्रवाल की सराहना की और आगे भी इसी प्रकार से अन्य इंडस्ट्रियल विजिट कराने के लिए कहा। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर एस.आर. पांडेय ने छात्रों से मिलकर उनके अनुभव को साझा किया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *