आइडियल में चैलेंजर क्रिकेट लीग 2018 का शुभारंभ

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार आते हैं। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद का अहम योगदान होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आइडियल इंस्टीट्यूट में चैलेंजर क्रिकेट लीग 2018 का शुभारंभ कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर किया गया। जिसमें आइडियल, आरकेजीआईटी, बीबीडीआईटी, संस्कार, एचआरआईटी आदि कॉलेजों की टीमें भाग ले रही है। कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ.अतुल कुमार जैन ने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर, फीता काटकर, राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। वाइस चेयरमैन ने सारी टीमों को पूरा मन लगाकर खेलने के लिए प्रेरित किया और बधाई दी तथा कहा कि आइडियल इस तरह के मैचों का आयोजन पहले भी कराता रहा है तथा आगे भी कराता रहेगा, कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एस .आर .पांडेय ने स्पोर्ट्स समिति के सदस्यों को क्रिकेट लीग आयोजित करने पर उनकी प्रशंसा की तथा छात्रों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में खेलो से जुड़ने के लिए प्रेरित किया I उद्घाटन मैच एचआरआईटी तथा संस्कार के बीच खेला गया जिसमें एचआरआईटी ने संस्कार पर ९ विकेट से विजय प्राप्त की I मैच के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकों तथा छात्रो ने टीमों का उत्साहवर्धन किया I इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य डॉ.आर. के. गुप्ता, अमित जैसवाल, राहुल जैपुरिया, एस डी गोयल तथा विवेक शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे I

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *