रंगारंग कार्यक्रमों से पुरातन विद्यार्थियों ने किया धमाल
– डांस व गायन से सबका मन मोहा, अनुभव बांटते कई भावुक हुए
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के आॅडिटोरियम में आयोजित एलुमिनाई मीट-2018 में पुरातन विद्यार्थियों ने खूब धमाल किया। डांस और गायन प्रस्तुत कर जमकर मस्ती की। मेवाड़ में बिताये दिनों की यादें ताजा कर कुछ भावुक हुए और अच्छा माहौल देने के लिए इंस्टीट्यूशंस प्रबंधन की सराहना भी की। चार सौ से अधिक पुरातन विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद मां शारदे वंदना प्रस्तुति से लक्ष्मी और एकता ने सात्विक माहौल बनाया। कनिष्का एंड ग्रुप, प्रियांशी एंड ग्रुप, दीपक एंड ग्रुप, आरती एंड मोनिका ग्रुप, इराम एंड ग्रुप, वैशाली एंड ग्रुप, सम्बल एंड ग्रुप के अलावा अरुंधती, राखी, मोहित गौड़, रागिनी, चिराग, निशि तेवतिया, अंजना गौड़, दृष्टि शर्मा, आरती, चांदनी आदि ने रंगारंग प्रस्तुति दी। सामूहिक व एकल नृत्यों से कलाकारों ने सबका दिल जीत लिया। इस दौरान देश में अच्छे पदों पर कार्यरत मेवाड़ के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव बांटे। उन्हें मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने गुलदस्ते आदि भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि मेवाड़ ने हमारा सर्वांगीण विकास कर हमें देश की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। मेवाड़ की परम्परा व तरीके बेहद सकारात्मक नतीजे लेकर आये। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि मेवाड़ से पुरातन विद्यार्थियों का रिश्ता हमेशा बना रहेगा। सभी विद्यार्थियों ने बड़े ओहदों पर पहुंचकर मेवाड़ का नाम और ऊंचा किया है। उन्होंने संकल्प दोहराया कि मेवाड़ नौजवानों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने का काम निरंतर करता रहेगा। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल समेत मेवाड़ का तमाम शिक्षण स्टाफ मौजूद था। एलुमिनाई मीट का सफल संचालन अमित पाराशर एवं सुमेधा गंजू ने किया।