नोएडा। एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा द्वारा द नीमराना म्यूजिक फाउंडेशन के सहयोग से नोएडा में पहली बार किसी शिक्षण संस्थान में संगीत कार्यक्रम द रिपब्लिक ऑफ लव नामक ओपरेटा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मशहूर स्पेनिश पियोनोवाद बोर्जा मारिनों ने ओपेरा प्रस्तुति का निर्देशन किया। इस ओपेरा प्रस्तुति में गीत स्पेनिश भाषा में गाया गया और अंग्रेजी में प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अतुल चौहान, एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा की चेयरपर्सन पूजा चौहान ने किया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ एक्सपर्ट वाइस कोच जैसमीन मारट्रोल ने अपनी ओपरा आवाज में जानकारी देकर किया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अतुल चौहान ने कहा कि यह ओपरेटा प्रस्तुति नोएडा में पहली बार किसी शिक्षण संस्थान में हुई है। ओपरेटा आपको जीवन के पहलुओं सहित संगीत, गीत एवं भाव की जानकारी देगा। यह प्रस्तुति आपको विश्व में व्याप्त प्रमुख संगीत व संवाद को समझने का मौका प्रदान करेगी। इस अवसर पर एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन के सलाहकार प्रोफेसर आरके डार्गन सहित कई शिक्षक व छात्र मौजूद थे।