विद्यार्थियों ने लगाई अपने प्रोजक्ट और पोस्टर की प्रदर्शनी
एमिटी युनिवर्सिटी गुरुग्राम में इनोवेशन डे 2018 की थीम “सेलिब्रेटिंग इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी” में विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट को खूब सराहा गया। एमिटी युनिवर्सिटी लखनऊ, एमिटी युनिवर्सिटी राजस्थान, एमिटी युनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश, एमिटी युनिवर्सिटी मध्य प्रदेश और एमिटी युनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों ने अपने अपने प्रोजेक्ट और पोस्टर के साथ इनोवेशन डे में शामिल हुए और अपने अपने संस्थानों के अविष्कारों की प्रदर्शनी की। कार्यक्रम में एमिटी समूह के संस्थापक डॉ अशोक के चौहान, एमिटी युनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के चांसलर डॉ अतुल चौहान, एमिटी युनिवर्सिटी गुरुग्राम के चांसलर डॉ असीम चौहान एमिटी इंटरनेश्नल स्कूल की चेयरपर्सन डॉ अमिता चौहान और एमिटी युनिवर्सिटी गुरुग्राम के वाइस चांसलर प्रो (डॉ) पीबी शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर पूजा चौहान, दिव्या चौहान, अजीत चौहान, अभय चौहान और अमोल चौहान भी उपस्थित थे। एमिटी युनिवर्सिटी गुरुग्राम में कुल 60 वर्किंग मॉडल और करीब 150 पोस्टर का प्रदर्शन किया गया।
एमिटी युनिवर्सिटी गुरुग्राम में एमिटी इनोवेशन इन्कयूबेटर की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर अतिथियों ने एमिटी युनिवर्सिटी गुरुग्राम पर आधारित क्रोनोकिल एवं रिसर्च बुकलेट आदि का विमोचन किया। एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम के संस्थानों के हैड ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा प्रबंधन और ज्ञान उद्यम, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, चिकित्सा प्रौद्योगिकी, पर्यावरण विज्ञान, डिजिटल मीडिया, कानूनी और न्यायशास्र के क्षेत्र में होने वाली नवाचारों पर संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई। एमिटी समूह के संस्थापक डॉ अशोक के चौहान ने युनिवर्सिटी में विश्व विख्यात बॉयोवैज्ञानिक डॉ राजेन्द्र प्रसाद द्वारा निर्मित लिपिड रिसर्च सेंटर का भी उद्धाटन किया। एमिटी समूह के संस्थापक डॉ अशोक के चौहान ने कहा कि मेरा सपना है कि भारत नई प्रतिभा की ताकत पर एक ज्ञान महाशक्ति के रूप में उभरकर आए। एमिटी संस्थान सदैव रिसर्च और इनोवेशन क्षेत्र में तत्पर रहा है और मुझे यकीन है कि आने वाले समय में हम मेहनत कर प्रगति के नए मुकाम हासिल करेंगे। एमिटी युनिवर्सिटी गुरुग्राम के चांसलर डॉ असीम चौहान ने युनिवर्सिटी में हो रहे रिसर्च और इनोवेशन की खूब सराहना की और विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा। डॉ असीम चौहान ने कहा कि हम छात्रों के अन्दर शोध एवं नवोन्मेष को प्रोत्साहित करते हैं जिससे वह समाज की समस्याओं का निराकरण कर सके।
मेजर जनरल बीएस सुहाग (रिटायर्ड), डिप्टी वाइस चांसलर, प्रो पद्माकली बनर्जी, प्रो वाइस चांसलर, मेजर जनरल जीएस बल (रिटायर्ड), डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ बल्यू सेल्वामुर्ती, प्रेसीडेंट द एएसटीआईएफ, डॉ एके यादव, राजीव मिश्रा, मेजर जनरल पीरे शर्मा(रिटायर्ड), डॉ अतुल ठाकुर, फैकल्टी स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे।