नोएडा। न्यूक्लियर सुरक्षा के महत्व को समझाने व इसके संदर्भ में नीति निर्माण, सुरक्षा संस्कृति, न्यूक्लियर वेस्ट प्रबंधन, रिस्क प्रबंधन, प्रक्रिया आदि की जानकारी के लिए एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलाॅजी की ओर से वल्र्ड इंस्टीटयूट फाॅर न्यूक्लियर सिक्योरिटी एकेडमी के सहयोग से वैज्ञानिकों, तकनीशियनों एवं इंजिनियरों हेतु न्यूक्लियर सुरक्षा पर प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन, एफ थ्री ब्लाक सभागार, एमिटी विश्वविद्यालय में किया गया। इस प्रशिक्षण कोर्स का शुभांरभ वल्र्ड इंस्टीटयूट फाॅर न्यूक्लियर सिक्योरिटी एकेडमी के वरिष्ठ सलाहकार डेनियल एंड्रयु जाॅन्सन, वल्र्ड इंस्टीटयूट फाॅर न्यूक्लियर सिक्योरिटी एकेडमी के प्रषिक्षक डाॅ. कार्ल रेयनाल्ड, एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलाॅजी के सलाहकार प्रो. एके जैन एवं एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलाॅजी की निदेशिका डाॅ. अल्पना गोयल ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय, मोदी विश्वविद्यालय, पंडित दीन दयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी सेंटर फाॅर अॅटोमिक रिसर्च, एमिटी विष्वविद्यालय आदि से लगभग 40 वैज्ञानिकों, तकनीषियनों व इंजीनियरों ने हिस्सा लिया। इस कोर्स में प्रतिभागीयों को व्याख्यान के साथ टेबल टाॅप एक्सरसाइज कराई जायेगी। वल्र्ड इंस्टीटयूट फाॅर न्यूक्लियर सिक्योरिटी एकेडमी के वरिष्ठ सलाहकार डेनियल एंड्रयु जाॅन्सन ने बताया कि वल्र्ड इंस्टीटयूट फाॅर न्यूक्लियर सिक्योरिटी एकेडमी के 128 देषों में लगभग 5000 सदस्य हैं। एकेडमी द्वारा कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यषालाओं सहित इंटरनल बेस्ट प्रैक्टिस गाइड का निर्माण किया जाता है। हम तत्कालीन मुद्दों पर जानकारी देने एवं छात्रों व संबंधित क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को एक मंच पर लाने का प्रयास करते हैं। डाॅ. जाॅन्सन ने ‘‘न्यूक्लियर सुरक्षा – खतरों को समझने के मुख्य संकल्पना’’ के अलावा न्यूक्लियर सुरक्षा के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्रदान की। वल्र्ड इंस्टीटयूट फाॅर न्यूक्लियर सिक्योरिटी एकेडमी के प्रशिक्षक डाॅ. कार्ल रेयनाल्ड ने कहा कि न्यूक्लियर सुरक्षा का अर्थ केवल सुरक्षाकर्मियों व सुरक्षा से नहीं है। इसको जागरूकता से जोड़कर देखना होगा। एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलाॅजी के सलाहकार प्रो. एके जैन ने कहा कि भारत में न्यूक्लियर सुरक्षा संस्कृति को और सुद़ढ बनाने की आवष्यकता है। बेहतरीन गाइडलाइन, प्रभावषाली व्यक्तियों के होने के बावजूद न्यूक्लियर सुरक्षा सबके लिए चुनौती बना है। एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलाॅजी की निदेषिका डाॅ. अल्पना गोयल ने न्यूक्लियर सुरक्षा को एक ऐसा मुद्दा बताया, जिसके बारे में सभी को जानकारी होना आवष्यक है।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र के अंतर्गत प्रथम सत्र में वल्र्ड इंस्टीटयूट फाॅर न्यूक्लियर सिक्योरिटी एकेडमी के वरिष्ठ सलाहकार डेनियल एंड्रयु जाॅन्सन ने ‘‘ न्यूक्लियर सुरक्षा का परिचय’’ द्वितीय सत्र में नई दिल्ली के सेंटर फाॅर एयर पावर स्टडीज के डाॅ. मनप्रीत सेठी ने ‘‘भारत में न्यूक्लियर सुरक्षा की परिकल्पना’’ पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलाॅजी के षिक्षक व छात्र उपस्थित थे।