मेवाड़ की सोनिया को मिला स्वर्ण पदक
बी.लिब. की राशि और नेहा ने भी किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में बी.लिब की छात्रा सोनिया पांडेय ने मेरठ विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। विश्वविद्यालय के उपकुलपति ने दीक्षांत समारोह में सोनिया को प्रमाण पत्र और स्वर्ण पदक प्रदान किया। 
मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि सोनिया ने 81.88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करके यह स्वर्ण पदक हासिल किया है। जबकि बी.लिब. की ही अन्य छात्रा राशि भटनागर ने दूसरा व नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। राशि ने 80.22 प्रतिशत और नेहा ने 79.77 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी बेहतर प्रदर्शन करके मेवाड़ का गौरव बढ़ाया है। डाॅ. गदिया ने बताया कि हर साल बी. लिब के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के बल पर स्वर्ण पदक हासिल कर रहे हैं। पिछले साल एलएलबी के एक विद्यार्थी ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। स्वर्ण पदक हारसिल करने का क्रम पिछले एक दशक से जारी है। उन्होंने होनहार विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *