गाजियाबाद। एबीईएस इन्जीनियरिंग काॅलेज के प्रांगण में आईटी विभाग के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, प्रशासक एवं राष्ट्रीय पुरस्कार 2012 विजेता गुनीत सेठी ने विद्यार्थियों को अपने जीवन के संघर्ष व सफलता के अनुभव को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने छात्रों को दूसरों के लिए तैयार रहने वाले स्त्रोत बनने को कहा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ. गजेन्द्र सिंह एवं डाॅ. नीरजा जिन्दल ने उनका अभिनन्दन किया। प्रोग्राम का सफल आयोजन विभागाध्यक्ष डाॅ. अमित सिन्हा के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम मे विभाग के शिक्षक डाॅ. पंकज शर्मा, अश्विन परती, नन्दिता गोयल व दीपाली देव आदि उपस्थित रहे।