गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तत्वाधान में अतिथि व्याख्यान माला में 20 प्राध्यापकों, चार तकनीकी सहायकों के साथ 360 विद्यार्थियों ने सहभागिता दिखाई। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज के अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष सचिन गोयल, सलाहकार रघुनन्दन कंसल तथा निदेशक प्रो. गजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सरस्वती वंदना के साथ सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार शर्मा के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। अतिथि व्याख्यान माला के लिए आये महानुभाव डाॅ. मनोज वर्मन, टनलिंग एवं राॅक इंजीनियरिंग के प्रबोधक एवं विशेषज्ञ हैं। डाॅ. वर्मन ने अपनी चर्चा टनल निर्माण विधि से शुरुआत की। इसी क्रम में टनल निर्माण में होने वाली समस्याओं, उनके समाधानों एवं डिज़ाइन के बिंदुओं से श्रोताओं को अवगत कराया गया। पर्यावरण प्रबंधन में टनलिंग कैसे उपयोगी है, अतिथि व्याख्यान में डाॅ. वर्मन ने इस विषय पर विस्तृत उल्लेख किया। कार्यक्रम का समापन प्रो. सुनील कुमार घोष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।