गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा से मुलाकात करके उनको पुष्प गुच्छ भेंट किये और पुनः पदभार संभालने की बधाई दी। इस दौरान गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन ने श्रीमती वर्मा से उम्मीद जताई कि इस बार भी नगर में अनेक कार्य प्रगति के होंगे। लोहा विक्रेता मंडल की तरफ से मिलने वाले पदाधिकारियों में राकेश मोहन सिंघल, इन्दर मोहन, राजीव मंगल, सौरभ गोयल, सुबोध गुप्ता, विकास जैन आदि थे।