लोनी, गाजियाबाद। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने निशुल्क बालिका जांच चिकित्सा एवं कृमि निवारण शिविर लगाया। शिविर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 80 से ज्यादा बालिकाओं को एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ को पेट में कीड़े मारने की दवा खिलाई गई व कृमि निवारण किया गया। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की डायरेक्टर उपासना अरोड़ा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लोनी को हम नियमित रूप से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करते रहते हैं। इसी कड़ी में विद्यालय की सभी बालिकाओं में हो रही खून की कमी, भूख न लगना एवं पेट में कृमि, बढ़ती उम्र की बालिकाओं की अन्य बीमारियां, त्वचा संबंधी रोग तथा मौसमी रोगों के लिए चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। दवाइयां भी बांटी गईं। कस्तूरबा कन्या विद्यालय वार्डन गीता ने शिविर की सराहना की। उपासना अरोड़ा जी ने बताया की बालिकाओं में स्त्री रोग से संबंधित काफी समस्याएं पाई गई हैं। जल्द ही वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ इन बालिकाओं का परीक्षण करेंगीं।