सिद्धार्थ स्कूल में श्रमदान के साथ हुआ भारत पखवाड़े का समापन
गाजियाबाद। सिद्धार्थ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल ईस्ट आॅफ लोनी रोड़ में स्वच्छ भारत पखवाड़े का अन्तिम दिन रहा। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने वाले इस कार्यक्रम का समापन श्रमदान के साथ हुआ। विद्यालय के सीनियर छात्रों, अध्यापकों एवं प्रधनाचार्य ने विद्यालय के आस-पास बेकार पड़ी छोटी-मोटी वस्तुओं को हटाया और झाडू द्वारा कूड़ा-करकट को हटाकर आस-पास के वातावरण को पूरी तरह से स्वच्छ बनाया। विद्यालय के सभी छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय के प्रशासक शशिकान्त भारती ने सफाई के पश्चात छात्रों और अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा अप्रैल 2016 से शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य भारत सरकार के विभागों के कार्यक्षेत्र में स्वच्छता के मुद्दों पर गहनता से बल देना है। स्वच्छता पखवाड़े में गीत, स्लोगन, भाषा, पोस्टर मेकिंग आदि में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मिलिन्द, लक्ष्य, गीतिका, अरुण, विजय, साहिल आदि को पुरस्कृत किया गया।