आइडियल इंस्टिट्यूट में हिन्दी पखवाड़ा शुरू

गाजियाबाद। हिन्दी हमारी मातृभाषा है। हिन्दी हम सभी भारतीयों को एक सूत्र में बांधती है। हमें अपनी भाषा पर गर्व है। आइडियल इंस्टिट्यूट हमेशा तकनीकी शिक्षा के साथ राष्ट्रवान, उच्च नैतिक मूल्यों वाले नागरिक तैयार करने के लिए तत्पर है। कॉलेज में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि एएल.टी सेंटर के महाप्रबंधक एम.के.सेठ, वाइस चेयरमैन डॉ अतुल कुमार जैन, डायरेक्टर डॉ एस.आर पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर मुख्यअतिथि एम.के.सेठ ने कहा कि शरीर एक मशीन है। दिमाग उसका ड्राइवर है। हमंे अपने मन पर नियंत्रण करना सीखना होगा, तभी हम जो चाहते हैं, उसे हासिल कर सकते हैं। बस हमें अपनी शक्ति को संजोकर रखना होगा। वाइस चेयरमैन डॉ अतुल कुमार जैन ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सभी धर्मो का सम्मान करते हैं। आज जैन धर्म का क्षमापर्व है। इसलिए हम सभी को जाने-अनजाने में की गई गलतियों के लिए क्षमा मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हिन्दी पखवाड़ा २८ सिम्बर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत कवि सम्मेलन, वाद-विवाद तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *