
गाजियाबाद। वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक
स्कूल मे हिंदी दिवस पर क्लास प्रथम से क्लास आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस
अवसर पर छात्रों ने हिंदी भाषा की उत्पत्ति, महत्व, विशेषताएं, कॉल,
नारे एवं दोहों से अवगत कराया। हिंदी दिवस पर हिंदी भाषा के
विस्तार के लिए बच्चों ने सपथ ली। शपथ इस प्रकार थी- हमें हिंदी भाषा का अधिक से अधिक
प्रयोग करेंगे। हिंदी भाषा का सम्मान करेंगे और हिंदी भाषा के बोलने व
लिखने के लिए अधिक से अधिक लोगांे को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर स्कूल
के निदेशक प्रमोद गुप्ता, स्कूल की प्रबंधक सविता गुप्ता, शैक्षिक प्रमुख तानिया एवं स्कूल की प्रधानाचार्य ममता
शर्मा भी उपस्थित थी।