डिपेंसरी के प्लाॅट में गाड़ दिया खम्बा

नगर निगम गाजियाबाद के कर्मचारियों की लापरवाही
जिलाधिकारी समेत अनेक अधिकारियों को शिकायत की
गाजियाबाद। नगर निगम मोहन नगर जोन के कर्मचारियों की इससे बड़ी लापरवाही नहीं हो सकती। शालीमार हाऊसिंग काम्प्लेक्स छाबड़ा कालोनी में डिस्पेंसरी प्लाट में उन्होंने बिना जांचे-परखे बिजली का खम्बा गाड़ दिया है। शालीमार गार्डन निवासी जयप्रकाश का दावा है कि यह प्लाट उनका है। प्लाट सम्बंधी सभी कागजात उनके पास मौजूद हैं। इस बारे में नगर निगम प्रशासन से शिकायत की गई है। लेकिन नगर निगम अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। सोडियम लाइट का खंभा लग जाने के कारण प्लाट मालिक उसमें निर्माण नहीं करा पा रहा है। जिलाधिकारी, मेयर और नगर निगम अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो बी में रहने वाले जय प्रकाश ने बताया कि उनका शालीमार हाउ¨सग कॉम्प्लेक्स के पास एक निजी प्लाट (डिस्पेंसरी खोलने के लिए) है। उनका आरोप है कि कुछ लोगों से मिलीभगत कर नगर निगम के कर्मचारियों ने उनके प्लाट पर गलत तरीके से सोडियम लाइट का खंभा लगा दिया है। इससे वह प्लाट में निर्माण नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने इसकी जिलाधिकारी, मेयर आशा शर्मा व जोनल प्रभारी मोहननगर से शिकायत कर सोडियम लाइट हटवाने की मांग की है। वहीं, जोनल प्रभारी एसके गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *