मेवाड़ में पांच प्रिंसिपल समेत 14 को मिला अवार्ड
वंचित समाज का 75 प्रतिशत बच्चा मेवाड़ का हिस्सा- डाॅ. गदिया
शिक्षा को सेवा की तरह लें शिक्षक-सिंघल
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित स्थापना व शिक्षक दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलों के 5 महिला प्रधानाचार्यों समेत 14 शिक्षकों को बेस्ट टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि अच्छा शिक्षक बनने के लिए विद्यार्थियों को अपने साथ जोड़ो। उनमें पढ़ाई की ललक पैदा करने के लिए स्वयं ऊर्जावान बनो। दिल व दिमाग में संतुलन बनाओ और पूरी तरह से पढाने के काम को ईमानदारी से करो।
डाॅ. गदिया ने कहा कि हमारे होने का अर्थ हम सबमें है। भगवान ने हमें यह एक अनोखा गुण दिया है। जरूरत है इसे देखने व परखने की। जिसने देख-परख लिया और जीवन में उतार लिया तो देखना भविष्य में आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे। हमें समाज के उस वंचित समाज के तबके को शिक्षित कर देश की मुख्यधारा से जोड़ना है, जिसके लिए कोई गंभीर रूप से चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में 75 प्रतिशत बच्चा उसी वंचित समाज का शिक्षा ग्रहण कर रहा है। मेवाड़ के महासचिव अशोक कुमार सिंघल ने कहा कि डाॅक्टर जीवन बचाता है तो शिक्षक जीवन बनाता है। इसलिए समाज में दोनों का समान महत्व है। उन्होंने कहा कि हम शिक्षक दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाएं। शिक्षा व चिकित्सा सेवाकार्य है। इसे समाज व देशहित में सेवा की तरह ही शिक्षक अपनाये। इस प्रकार हम अपने भीतर अनुशासन के साथ-साथ विकास की संभावनाओं को भी जन्म दे सकते हैं।
इससे पूर्व गाजियाबाद व हिन्डनपार क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के पांच पिं्रसिपल को मेवाड़ की ओर से सम्मानित किया गया। मेवाड़ के 09 शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी बेस्ट टीचर्स अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें शाॅल, स्मृति चिह्न, नकद राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने इंस्टीट्यूशंस की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। मेवाड़ के विद्यार्थियों ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम गीत, भजन, भाषण, कविता, गुरु वंदना आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। संचालन अमित पाराशर ने किया।
ये शिक्षक हुए सम्मानित
डाॅ. जयश्री भार्गव, प्रिंसिपल-डीपीएस स्कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद, डाॅ. सीमा सेठी, प्रिंसिपल- महर्षि दयानंद विद्यापीठ, गोविन्दपुरम, गाजियाबाद, डाॅ. राजीव कुमार मैसी, प्रिंसिपल- इंग्राहम इंटर काॅलेज, गाजियाबाद, डाॅ. हेमलता राजपूत, प्रिंसिपल- एमबी गल्र्स काॅलेज, गाजियाबाद, डाॅ. रुचि सिंह, प्रिंसिपल- सुशीला इंटर काॅलेज, गाजियाबाद, इंजीनियर त्रिलोक सिंह, एसबी मुखर्जी, डाॅ. प्रमोद मदेशिया, चेतन आनंद, अमित बबरेवाल, डाॅ. नीतू सिंह, अजय कुमार, हरमीत कौर एवं डाॅ. अरुण भारद्वाज।